बीबीएमपी कर्मचारियों ने सडक़ पर जमा किया कचरा

2024-10-22 9

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) की लापरवाही के चलते शहर का हृदय स्थल कहा जाने वाला चिकपेट मेन रोड इन दिनों कचरा डिपा के रूप में बदल गया है। इसके चलते न तो व्यापारी अपनी दुकान पर जा पा रहा है और ना ही खरीदार सडक़ पर पैदल चल पा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया है। हालात ये हो गए कि लोग जहां खड़े थे वहीं ठहर गए। बरसात का पानी भरने से चारों तरफ बदबू का माहौल हो गया और गंदगी सडक़ पर पसर गई।

Videos similaires