दरभंगा: केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 21 अक्टूबर 2016 को आम लोगों के लिए दरभंगा से हवाई यात्रा की शुरुआत की गई थी। जिसका मकसद बिना किसी कठिनाई के किफायती दरों पर उत्तर बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना था। उड़ान योजना के तहत करीब 500 किमी की एक घंटे की यात्रा के लिए हवाई किराया 2,500 रुपये तक किया गया है। उड़ान योजना के तहत यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना था कि हवाई सेवा शुरू होने से हम लोगों को काफी लाभ हुआ है। पहले दरभंगा आने जाने के लिए हमें पटना एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ता था। यहां से हवाई सेवा शुरू होने से तत्काल घर आना हो तो परेशानी नहीं होती। वहीं यात्रियों ने कहा कि पिछले 8 वर्षों से सेवा का लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को 10 वर्ष और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उनका ये फैसला स्वागत योग्य है। पहले सड़क और ट्रेन से सफर करने में काफी वक्त लगता था। अब हवाई सफर शुरू होने से काफी आराम हुआ है।
#Udanscheme #centralgovernment #udanschemeairport, #Nepal #Darbhangaairport #PMNarendramodi