Bahraich में बुलडोजर एक्शन पर Supreme Court की रोक को लेकर Ajay Rai ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-22 1

लखनऊ: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने विधानसभा की 9 सीटों के उपचुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने पहले ही 5 सीटों का प्रस्ताव दिया हुआ है। उसी पर हम कायम हैं निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है। जो निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा हमारा एक एक नेता उनके साथ खड़े हैं कटिबद्ध हैं और इंडिया गठबंधन को मजबूत करना इस जंगलराज को खत्म करना इस पर हम काम कर रहे हैं। वहीं बहराइच मामले में बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की रोक और टिप्पणी पर अजय राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का शत प्रतिशत पालन करना चाहिए पर ये यूपी की सरकार केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए हर चीज का दुरुपयोग करती है और उसका राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। इसके अलावा बीजेपी विधायक पर एफआईआर के मामले पर अजय राय ने कहा कि सरकार ने प्लानिंग के तहत दंगा कराया है ताकि ये उपचुनाव जीत सकें और ये साबित हो गया कि इनके विधायक ने अपने ही कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई इससे साफ हो गया कि दंगा सुनियोजित है।

#upcongress #ajayrai #upassembly #byelection #yogigovernment #supremecourt #bahraichcase

Videos similaires