समस्तीपुर में कोऑपरेटिव बैंक ने आम लोगों के लिए खोले दरवाजे, मिलेंगी बाकि बैंक जैसी सुविधा

2024-10-22 12

बिहार: समस्तीपुर में सहकारी बैंक (कोऑपरेटिव) ने किसानों से आगे बढ़कर अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। बैंक अब आवास और व्यक्तिगत ऋण, क्रेडिट कार्ड और दैनिक जमा के विरुद्ध ऋण प्रदान कर रहा है। इसके बाद से इस बैंक में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। पिछले माह से शुरू किए गए इस स्कीम के बाद लोन के लिए लोग अप्लाई भी करने लगे हैं। समस्तीपुर में सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया, "पहले यह बैंक सिर्फ रजिस्टर्ड किसानों को खेती करने के लिए लोन देती थी। किसानों को केसीसी जारी किए जाते थे। पिछले कई सालों से लगातार मुनाफे में चल रही इस बैंक की बेहतर कार्य प्रणाली को देखते हुए इसका दायरा बढ़ाया गया है। यह बैंक सिर्फ किसानों का बैंक नहीं रहा अब यह आम लोगों का भी बैंक बन गया है’’।


Videos similaires