दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईएएनएस से खास बातचीत में अपनी फिटनेस से लेकर खुद को लेकर चल रही खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में एक ही चीज है कि मैं कैसे खुद को फिट रख सकता हूं। मैं फिट महसूस कर रहा हूं, कल मैच खत्म होने के बाद मैंने एक से दो घंटे गेंदबाजी की। मैं किसी बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी को लेकर तैयारी कर रहा हूं।
#mohammedshami #mohammedshamiinterview #indianpacer #shamionfitness #indiancricketteam #mohammedshamiinjury