PM Modi ने बताया भारत के पास है कौन सी दो AI की ताकत

2024-10-21 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के पास एक और एडवांटेज है जो इस सदी को भारत की सदी बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप सब जानते हैं कि ये एआई का दौर है। दुनिया का वर्तमान और भविष्य एआई से जुड़ा हुआ है। लेकिन भारत के पास डबल एआई पावर की एडवांटेज है। दुनिया की नजरों में एक ही एआई है वो है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेकिन हमारे पास वो तो है ही दूसरी एआई है एस्पिरेशनल इंडिया जब एस्पिरेशनल इंडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत मिलती है तब विकास की गति भी तेज होनी स्वाभाविक है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #NDTVWorldSummit #TheIndiaCentury

Videos similaires