Delhi के Prashant Vihar में Blast के बाद सुरक्षा एजेंसियों संग जांच में जुटी पुलिस टीम

2024-10-20 1

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ब्लास्ट होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस की तमाम टीम जांच में जुटी है। इस ब्लास्ट का असर दूर दूर तक देखने को मिला। जैसे ही ये धमाका हुआ, आसपास के कई घरों और वाहनों के शीशे टूट गए। पास के एक ऑफिस में के बाथरूम में धमाके का असर देखने को मिला। इसी से जबरदस्त धमाके का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऑफिस संचालक आशु गुप्ता ने बताया कि बाथरूम में लगे शीशे टूट गए और दीवारों में दरार भी देखने को मिली।

#DelhiBlast #PrashantViharExplosion #SafetyConcerns #SecurityAlert #BlastInvestigation #DelhiPolice

Videos similaires