वाराणसी: वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए 6000 करोड़ जबकि काशी के लिए 3200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले हमने पाली और प्राकृत भाषा को शास्त्रीय भाषा को दर्जा दिया है। पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है, काशी से विशेष नाता है। प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है और इसलिए उसका शास्त्रीय भाषा के रूप में गौरव प्राप्त होना ये हम सबके लिए गौरव का विषय है। मैं विकास की इन सभी परियोजनाओं के लिए आप सब मेरे काशी वासियों और देश के नागरिकों को बधाई देता हूं।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #modivaranasivisit #varanasi #upnews