दिल्ली: कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तर्क उचित नहीं है, हमारे देश की आबादी नंबर 1 पर है। ऐसी हालत में हम लोगों को आबादी पर नियंत्रण करने की जरूरत है। वहीं झारखंड चुनाव में सीटों को लेकर आरजेडी की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि हम लोग कोशिश यही करते हैं कि जो भी हमारे गठबंधन के साथी हैं उनको सम्मानजनक ढंग से सीटें मिले। अभी भी प्रयास जारी है। 70 सीट जेएमएम और कांग्रेस लड़ेगी बाकी जो 11 सीट बची है उस पर हम बाद में फैसला करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी के संविधान पर हमले वाले बयान और गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर भी तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#tariqanwar #congressmp #cmchandrababunaidu #jharkhandelection #rahulgandhi #girirajsinghyatra