UP के Mathura में RSS शिविर के पहले दिन एकत्रीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

2024-10-20 42

मथुरा: रविवार को यूपी के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर का पहला दिन है। पहले दिन शाखा टोली एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ब्रज प्रांत से सभी शाखा टोली स्वयंसेवक शिविर में हिस्सा लेंगे। दत्तात्रेय होसबोले आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हजारों की संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता परखम स्थित गौ अनुसंधान केंद्र पहुंचे। देशहित, गौसेवा और आरएसएस की नीति को लेकर होसबोले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 28 अक्टूबर तक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मथुरा पहुंच रहे हैं। संघ प्रमुख के मथुरा दौरे पर सभी की नजरें हैं।

#Mathura #rsscamp #rashtriyaswaymsevaksangh #upnews, #mohanbhagwat #dattatreyahosbole