By Poll 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में एक बार फिर से कमल खिलेगा

2024-10-19 102

By Poll 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने राजधानी रायपुर में कहा कि लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार रायपुर दक्षिण का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भाजपा को हमेशा रायपुर दक्षिण की जनता का आशीर्वाद मिला है। इस बार भी भाजपा (BJP) को रायपुर दक्षिण की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। रायपुर दक्षिण (Raipur South Assembly Constituency) में एक बार फिर कमल खिलेगा। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) के सांसद निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान (Voting) होगा। भाजपा ने यहां से पूर्व महापौर सुनील सोनी (Sunil Soni) को टिकट दिया है।

Videos similaires