MP Pappu Yadav का सवाल, “ज़हरीली शराब से गरीब ही क्यों मरते हैं, नेता क्यों नहीं ?”

2024-10-19 13

पटना, बिहार: सीवान ज़हरीली शराब कांड पर सांसद पप्पू यादव ने कहा, ज़हरीली शराब से पहले भी लोग मर चुके हैं, देश में ऐसा होता रहता है। जब अंग्रेजी शराब उपलब्ध थी, तब भी ज़हरीली शराब बनाई जाती थी। यह आज भी जारी है। मैंने सभी से अलग-अलग कहा है कि तमिलनाडु और केरल की तरह बिहार में भी ज़हरीली शराब के खिलाफ़ कानून क्यों नहीं बनाया जाता? बिहार सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिससे सभी लोग जवाबदेह हों।

#Patna #Bihar #SiwanLiquorTragedy #PappuYadav #ToxicLiquor #BiharGovernment #LiquorLaws

Videos similaires