Air Pollution और Yamuna में जहरीले झाग के मुद्दे पर Manoj Tiwari ने AAP सरकार को घेरा

2024-10-19 10

दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण और यमुना में जहरीले झाग दिखने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सरकार के बयानों पर उनको घेरते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अति हो गई, आम आदमी पार्टी की काम करने की नीयत ही नहीं है और न उनको काम करना आता है, उनको भ्रष्टाचार करना आता है। उन्होंने अगर पर्यावरण का 10% भी ध्यान किया होता तो आज दिल्ली के लोगों की सांसें इस प्रकार से जाम नहीं होती। अब ये 100 समस्याओं का एक ही इलाज है कि आम आदमी पार्टी को हटाना है अब बीजेपी को लाना है और दिल्ली को सजाना है। वहीं सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर उन्होंने कहा कि सरकार तो उन्हीं की चल रही है राष्ट्रपति शासन तो लगा नहीं है दिल्ली में, बहाने सुनते सुनते दिल्ली के कान पक गए हैं। अब ऐसे भ्रष्ट और समाज विरोधी, बुजुर्ग विरोधी, गरीब विरोधी ऐसे लोगों को दिल्ली हटाए। इसके अलावा राहुल गांधी के महिला सशक्तिकरण को लेकर दिए बयान और चंद्रबाबू नायडू के बयान पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।


#delhinews #airpollution #yamunariverpollution #aamaadmiparty #manojtiwari #bjp

Videos similaires