तेलंगाना के हैदराबाद में हिंदू देवी की मूर्ति तोड़ने के बाद आक्रोश फैल गया है। सिकंदराबाद में मुथ्यालम्मा मंदिर में मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना के बाद वीएचपी और बजरंग दल ने हैदराबाद बंद का आह्वान किया है, जिसे दूसरे हिंदू संगठनों ने भी समर्थन दिया है। सिकंदराबाद में बंद का व्यापक असर दिखाई दिया। बाजार पूरी तरह सूने दिखे। वीएचपी ने तेलंगाना में हिंदू मंदिरों पर कथित रूप से लगातार हो रहे हमलों पर विरोध जताया है। यह घटना 14 अक्टूबर की है। एक व्यक्ति मंदिर में घुसा और मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रोष फैल गया है।
#Telangana #Secunderabad #MuthyalmmaTemple #IdolVandalised #TelanganaBandh #VHP #BajrangDal