Harsh Malhotra ने Yamuna River हालत के लिए AAP सरकार पर कसा तंज

2024-10-19 30

दिल्ली: दिल्ली में यमुना नदी में सफेद झाग उफान पर है। दिल्ली की यमुना नदी और बढ़ता प्रदूषण अब राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा यमुना नदी का हाल देखने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर नहीं सुधरा है और ना ही यमुना नदी में प्रदूषण कम हुआ है। इस स्थिति के लिए अरविंद केजरीवाल और आतिशी की सरकार जिम्मेदार है। 2015 से लेकर अभी तक इन्होंने अपना 2015 का चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।

#yamuna #yamunariver #yamunafoam #river #delhi #noida #ncr #dirtywater #contaminatedwater #ians #pollution #delhipollution #aap #aamaadmiparty #arvindkejriwal #bjp #atishi

Videos similaires