दिल्ली सरकार के प्रयासों के बावजूद यमुना में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक होता जा रहा है। कालिंदी कुंज में यमुना नदी के पानी में झाग दोगुना हो गया है। छठ के पर्व से पहले यमुना का हाल बेहाल है। सरकार लगातार प्लान बना रही है, बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन जमीन पर हालात चिंताजनक हैं।
#Delhi #Yamuna #YamunaPollution #Foam #FoamInYamuna #KalindiKunj