Satyendra Jain को जमानत मिलने पर Manish Sisodia ने BJP पर साधा निशाना

2024-10-18 12

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी को सत्येंद्र जैन से माफी मांगनी चाहिए। उनके इतने दिन खराब करने के लिए और सिर्फ सत्येंद्र जैन जी से ही नहीं, उन्हें दिल्ली के लोगों से भी माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सत्येंद्र जैन जी के जेल जाने से सरकारी अस्पतालों में जो काम इतनी तेजी से चल रहा था उसका नुकसान हुआ है। सत्येंद्र जैन जी के जाने से मोहल्ला क्लिनिक में जो काम चल रहे थे उनका नुकसान हुआ है।

#Satyendrajain #manishsisodia #aamaadmiparty #delhigovernment #mohallaclinic

Videos similaires