लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चल रही तैयारियों के बारे में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं। हमारी पार्टी संगठन की दृष्टि से पूरी तरह तैयार है, हमने अपने सेक्टर, मंडल और बूथों की तैयारी पूरी कर ली है। हमने अपने सदस्यता अभियान में भी सभी विधानसभा सीटों पर फोकस किया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस किसी न किसी तरह हताश और निराश हैं और वे मिल्कीपुर में उपचुनाव को रोकने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगातार प्रयास कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी से में आग्रह करता हूँ की वो मिलकर इलेक्शन कमिशन से मांग करे की मिल्कीपुर में भी उपचुनाव करवाया जाए।"
#BhupendraSinghChaudhary #UP #UttarPradesh #AkhileshYadav #upupchunav2024 #uttarpradesh #upchunav #upbyelection2024 #bjp