टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है। साथ ही यह एशिया में किसी टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इससे पहले साल 1986 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 53 रन बनाए थे। वहीं, साल 2002 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 53 रन बनाए थे।
भारतीय पारी में विराट कोहली सहित पांच बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। कोहली अपने करियर में 38वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।