Dashashwamedh Ghat पर 70 दिनों बाद पारंपरिक स्थान पर हुई Ganga Aarti

2024-10-17 66

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर 70 दिनों बाद भव्य मां गंगा की आरती अपने पारंपरिक स्थान पर रूप से हुई है। गंगा माता के जलस्तर में वृद्धि के कारण गंगा सेवा निधि दफ्तर की छत पर मां गंगा की आरती कराई जा रही थी। मां गंगा जलस्तर सामान्य होने पर आज 70 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर घंटे-घड़ियाल, शंखनाद व डमरू का नाद गूंजा और मां गंगा के जयकारों के बीच हुई भव्य गंगा आरती संपन्न हुई। मां गंगा की आरती में हजारों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु मौजूद रहे।

#Varanasi #DashashwamedhGhat #GangaAarti #UP #Flood #GangaRiver #MaaGangaAarti