जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के शिव मार्ग से लगते क्षेत्र में पिछले दिनों भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुए बुर्ज और इसी हिस्से में आई किले की प्राचीर के जीर्णोद्धार का काम करवाने के लिए भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग की ओर से कवायद की जा रही है। विभाग ने इन दोनों कार्यों के लिए 82 लाख 32 हजार 816 रुपए के टेंडर भी जारी किए हैं। संबंधित ठेकेदार को 4 माह में काम पूरा करना होगा। पुरातत्व विभाग की तरफ से शिव रोड चरण-2 के साथ पिचिंग दीवार के जीर्ण-शीर्ण भाग काे संरक्षित करने के लिए यह कार्य करवाया जाएगा। गौरतलब है कि इस कार्य के तहत क्षतिग्रस्त बुर्ज को संरक्षित करने के साथ शिव मार्ग के इसी बुर्ज के निचले भाग व उससे लगते हिस्से की प्राचीर का कार्य करवाया जाएगा।