मुंबई: ब्रॉडकास्ट इंडिया शो 2024 का 33वां संस्करण 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रसारण, मीडिया और इन्फोटेनमेंट तकनीक में अलग अलग इनोवेशन वाले एक वैश्विक मंच के रूप में काम करता है, जो फिल्म इंडस्ट्री के पेशेवर लोगों को अत्याधुनिक प्रगति का पता लगाने और नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। ब्रॉडकास्ट इंडिया शो प्रदर्शनी को इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स, प्रदर्शकों और आगंतुकों से समान रूप से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। अत्याधुनिक तकनीकों, प्रोडक्ट लॉन्च और इंटरेक्टिव सेशन के प्रदर्शन, सहयोग, नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देने के कारण प्रदर्शनी का माहौल जीवंत था।
#mumbai #jioworldconventioncentre #broadcastindiashow2024 #filmindustry #innovation