जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में CM की चुप्पी पर Tejashwi Yadav ने उठाए सवाल

2024-10-17 3

जमुई, बिहार: जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि शराबबंदी सिर्फ कागज़ों पर है। जहरीली शराब से 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई दर्जन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। इतनी बड़ी घटना हुई है, फिर भी मुख्यमंत्री ने अब तक पीड़ितों के प्रति कोई संवेदना नहीं जताई है। बिहार में शराबबंदी के दावों के बावजूद शराब हर जगह आसानी से उपलब्ध है। माफिया और अधिकारियों सहित सत्ता में बैठे लोग बिहार में इस स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं। बिहार में जिस प्रकार से इस तरह की घटना हो रही है। इस घटना में जिनकी मौत हुई है वो मरे नहीं हैं उनकी हत्या की गई है। अभी तक किसी भी बड़े अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

#biharhoochtragedy #poisonousliquorincident #chhapra #siwan #gopalganjhoochtragedy #bihar #nitishkumar #TejashwiYadav #LiquorIncident