हिण्डौनसिटी. नवरात्र पूजा के बाद अब दीपोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। साफ-सफाई कर लोग घरों को खूबसूरत रंंगों से संवारने में जुट गए है। पड़ोसी से अलग लुक देने के लिए लोग परम्परागत से अलग हट नई शेड और शाइनिंग देकर चमका रहे हैं। इसके लिए कम्प्यूटराइज्ड कलर मेकिंग मशीनों से कैटलॉग कलर तैयार किए जा रहे हैं। घरों में रंगाई-पुताई का काम जोर पकडऩे से अब पेंट्स और डिस्टेम्पर का कारोबार भी परवान चढऩे लगा है।