नाटक रिजक की मर्यादा ने दिखाया समाज को आइना

2024-10-17 21

सागर. मोतीनगर स्थित पदमाकर सभागार में मप्र शासन के संस्कृति विभाग और मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के सहयोग से 5 दिवसीय रंग प्रयोग नाट्य समारोह का आगाज बुधवार को हो गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, निदेशक टीकम जोशी ने दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत नाटक की शुरुआत की। पहले दिन नाटक रिजक की मर्यादा का मंचन किया गया। नाटक रिजक की मर्यादा विज

Videos similaires