रबी फसलों की MSP में बढ़ोतरी, किसानों के लिए Modi Govt का बड़ा फैसला: Shivraj Singh Chouhan

2024-10-16 1

दिल्ली: पीएम मोदी की अध्यक्षता में किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रबी की 6 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया गया है। गेहूं का प्रति क्विंटल मूल्य बढ़कर 1980 रुपए होगा, चना 5650 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर 6700 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों 5950 रुपए प्रति क्विंटल, और कुसुम 5940 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। पिछले साल की तुलना में इस साल MSP में गेहूं के लिए 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जो अब 2130 रुपए प्रति क्विंटल होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी वास्तविक लागत पर कम से कम 50% मुनाफा देकर उनकी फसल खरीदने का फैसला किया है। अगर हम 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार से तुलना करें, तो उस समय गेहूं का MSP केवल 1400 रुपए प्रति क्विंटल था, चना 3100 रुपए, सरसों 3350 रुपए, और कुसुम मात्र 3000 रुपए प्रति क्विंटल बिकता था। लेकिन बीजेपी सरकार ने किसानों को बेहतर दरों पर उनकी उपज का मूल्य दिलाने के लिए लगातार कदम उठाए हैं।

#MSPIncrease #FarmersBenefit #ModiGovtForFarmers #RabiCrops #KisanHit #AgricultureReforms

Videos similaires