SCO Summit: पाकिस्तान मंगलवार और बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के 23वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस्लामाबाद पहुंच गये हैं।
भारतीय विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा काफी छोटी होने वाली है और माना जा रहा है, कि वो 24 घंटे से भी कम वक्त में वहां लौट आएंगे। इसके साथ ही, उन्होंने साफ कर दिया है, कि इस दौरे में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी, लिहाजा दोनों देशों के बीच के संबंध में सुधार आने की उम्मीद न्यूनतम है।
~HT.95~