Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में एक बच्ची के साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर आरोपी का चप्पल छूट गया था और उसी चप्पल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
मंगलवार की रात में पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। भागते समय पुलिस ने उसका पीछा किया और उसके पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बच्ची के कान की बाली बरामद हुई है।
~HT.95~