राजसमंद. शहर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क मैदान में शरद पूर्णिमा गरबा रास महोत्सव में जमकर डांडिया खेला गया। श्री लालन ग्रुप के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि ठाकुरजी की आरती के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में युवाओं ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.., श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी..., लगन तुमसे लगा बैठे..., सहित कई भजनों एवं गुजराती गीतों पर युवाओं ने डांडिया खेला।
भाविप की महिला सदस्यों ने किया कन्या पूजन
राजसमंद. भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों की ओर से कन्या पूजन का कार्यक्रम आंगनबाडी स्कूल भील बस्ती कांकरोली में कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर 71 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद , चुनर, कॉपी, स्लेट, पेंसिल, रबर, स्केल, केला, टॉफी, प्रसाद आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रांतीय महिला पदाधिकारी वंदना बाबेल, महिला संयोजिका मोनिका चोरडिया, सह संयोजिका पूजा बंग, कार्यक्रम प्रभारी नितिका असावा, परिषद के शाखा अध्यक्ष प्रदीप लड्ढ़ा, सचिव गौरव मूंदडा आदि सदस्यों का सहयोग रहा।