विशेष सफाई अभियान का आगाज, इरिगेशन पाल से हुआ शुरू

2024-10-16 20

राजसमंद. जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में आज से जिले में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ हुआ। यह अभियान 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पूरे जिले में चलेगा, जिसमें शहरों से लेकर गांवों तक सफाई का कार्य किया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, आमजन, समाजसेवी संस्थाएं और सफाई कर्मी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

आज जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने इरिगेशन पाल पर पहुंचकर सफाई अभियान की शुरुआत की। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया और स्वयं हर कोने में जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जगह-जगह सफाई के दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान पुराने पड़े कचरे को हटाया गया, पूरे गार्डन की छंगाई की गई, झूलों की मरम्मत कराई गई और पार्क के अन्य हिस्सों की भी मरम्मत का कार्य चल रहा है।

पार्क में मौजूद लोगों ने इस विशेष सफाई अभियान की सराहना की और कहा कि यह पहल स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त, अधिशाषी अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अभियान के तहत पूरे जिले में सफाई की मुहिम चलाकर स्वच्छ वातावरण बनाने की दिशा में यह प्रयास सराहनीय है।

Videos similaires