MP UpChunav 2024 Schedule: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें विजयपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल ने बड़ा ऐलान कर दिया।
उन्होंने कहा, विजयपुर में कांग्रेस नहीं जीती तो मैं अपना मुंह कालाकर रैली निकालूंगा और ये समझ लूंगा... कलयुग आ चुका है, अन्याय का बोलवाला है और क्षत्रीय मर चुके हैं ये मैं समझ जाऊंगा।
~HT.95~