JKNC में Congress के शामिल न होने पर Kavinder Gupta का तीखा वार

2024-10-16 6

जम्मू कश्मीर सरकार में कांग्रेस के ना शामिल होने पर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस के इस फैसले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उनका खुद का प्रदर्शन खराब था। वहीं, उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह पर कविंदर गुप्ता ने कहा कि उमर अब्दुल्ला को अपने चुनावी मुद्दे छोड़कर जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए काम करना चाहिए। वैसे भी कांग्रेस से सभी पीछा छुड़ाना चाहते हैं।

#jammukashmir #jandk #jammu #jammukashmirelection #assemblyelection #cogress #omarabdullah #jknc #rahulgandhi #ians