Mosam : मौसम में होने लगा बदलाव, जयपुर के मौसम में घुलने लगी गुलाबी ठंडक
2024-10-16 65
गुलाबी नगर जयपुर के मौसम में अब बदलाव आने लगी है। मौसम में बदलाव से सुबह अब सर्द होने लगी है व देर रात को भी ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी उत्तरी हवाएं चलने से मौसम में सर्दी का अहसास बढ़ रहा है।