पुष्कर.होटल सरोवर में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य एवम जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मेला आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सुनील घीया ने मेला मैदान में दो नवम्बर से पशुपालकों के लिए व्यवस्थाएं शुरू करना बताया। परिषद आयुक्त कीर्ति कुमावत ने सड़क, सफाई, रोशनी, फ़ूड पैकेट, बेरिकेडिंग आदि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दी।