हिण्डौनसिटी. दशहरा निकलने के बाद अब दीपावली की तैयारियांं तेज हो गई है। दीपोत्सव पर घर आंगन रोशन करने के लिए कुम्हारों के चाक ने भी रफ्तार पकड़ ली है। माटी के दीयों से घरों के जगमग करने की परम्परा के चलते इन दिनों कुम्भकार शहर मेें हर रोज विभिन्न हजारों दीयों का निर्माण कर रहे हैं।