Bahraich घटना के पीड़ित परिवार ने की CM Yogi से मुलाकात

2024-10-15 20

उत्तर प्रदेश: बहराइच घटना के मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों ने सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान वहां विधायक सुरेश्वर सिंह और बीजेपी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद परशुराम कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया है। बहराइच में पहले दूसरे समुदाय के लोगों ने माहौल बिगाड़ा और पत्थरबाजी की, जिससे दुर्गा प्रतिमा का हाथ टूट गया। सीएम योगी ने भरोसा दिलाया है कि बहराइच में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।

#bahraich #bahraichvoilence #ramgopalmishra #cmyogi #uttarpradesh #upnews #durgapooja #bahraichnews #ians

Videos similaires