Charkhi Dadri के सरकारी Hospital में जलभराव, बढ़ा Dengue-Malaria का खतरा

2024-10-15 6

सर्दी का मौसम शुरू होते ही चरखी दादरी में डेंगू डंक मार रहा है। प्रतिदिन कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सिविल अस्पताल परिसर में ही गंदे पानी के भराव के कारण डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। मरीजों का इलाज करने का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग खुद बीमारू हाल में है। पिछले वर्ष दादरी जिले में डेंगू के इस समय तक 209 केस मिले थे। वहीं, अबकी बार यह आंकड़ा केवल 30 ही है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए फील्ड में टीमें उतारी हैं। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि डेंगू को लेकर स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है और ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे है। अब तक 18 लाख से ज्यादा घर चेक किए किए गए हैं, जिनमें 3188 घरों में लारवा मिला है। लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।

#Haryana #CharkhiDadri #CivilHospital #Dengue #Malaria #WaterLogging