फिरोजपुर में 835 पंचायतों में से 441 पंचायतों के लिए हो रहा मतदान

2024-10-15 21

पंजाब: पंजाब में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। फिरोजपुर में पंचायती चुनाव की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है, और लोग लाइनों में लगकर अपनी वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। पोलिंग बूथ पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। फिरोजपुर में 835 पंचायतों में से 441 पंचायतों पर चुनाव हो रहे हैं, जबकि 510 बूथों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव फिरोजपुर, घलखुर्द, मखू, जीरा, ममदोट और गुरुहरसहाय ब्लॉकों में हो रहे हैं। मतदान करने आए मतदाताओं ने बताया कि वो अपना वोट एक ईमानदार उम्मीदवार को डाल रहे हैं, जो उनके गांव के विकास में मदद करेगा।

#Punjabpanchayatchunav #PunjabPanchayatElection #PunjabPanchayatChunavResults2024 #PunjabPanchayatElectionResults2024 #PunjabPanchayatElectionPoll #PunjabPanchayatChunav

Videos similaires