क्या काँग्रेस गुटबाज़ी की वजह से राज्यों में सिमट जाएगी ? जाने पार्टी के महत्वपूर्ण राज्य | वनइंडिया

2024-10-14 100

70 साल देश पर राज करने वाली काँग्रेस पार्टी के हालात कुछ ठीक नहीं है, वजह है इस पार्टी की गुटबाज़ी, अब गुटबाज़ी से निपटने के लिए काँग्रेस ने उदयपुर में चिंतन शिविर में राज्य स्तर पर प्रदेश समन्वय कमेटी बनाने का फैसला किया था, लेकीन इसके बाद भी पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के साथ 4 और राज्यों में गुटबाज़ी की वजह से चुनाव हार गई.. तो अब क्या होने वाला पार्टी का ?

#congress #congressparty #haryanaelection #jammukashmirelection