बहराइ में चस्थिति को कंट्रोल करने के लिए डीएम मोनिका रानी सड़कों पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर उतरी

2024-10-14 3,073

Who is IAS Monika Rani: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga Idol Immersion) के दौरान हुए हिंसक बवाल की आग में उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला (Bahraich News) झुलस रहा है। ऐसे में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए जिले की डीएम मोनिका रानी (DM Monika Rani) सड़कों पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर उतर गई हैं। मोनिका रानी का कहना है कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह वहीं, IAS मोनिका रानी हैं, जिनके नेतृत्व में हाल ही में जिले में 'ऑपरेशन भेड़िया' (Operation Bhediya) चलाया गया था। इस ऑपरेशन का मकसद जिले में आदमखोर भेड़ियों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। आपको बता दें कि भेड़ियों के हमलों में हाल ही में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। आइए आपको रूबरू कराते हैं निडर, साहसी और संघर्षमय मोनिका रानी से...


~HT.95~

Videos similaires