कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे राहुल खड़गे ने कर्नाटaक सरकार को पांच एकड़ जमीन लौटाने का फैसला किया है, जो खड़गे परिवार के सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को आवंटित की गई थी। इस मुद्दे पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी जी से पूछना चाहता हूं, आप तो कहते थे कि आपकी मोहब्बत की दुकान है। ये मोहब्बत की दुकान तो किसी भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलर की दुकान नजर आ रही है। जहां जनता की प्रॉपर्टी हड़पी जाती है और उसके बाद और उसे अपने चहेते लोगों को अनुदान दे दिया जाता है। मेरा राहुल गांधी से सवाल है कि आपकी मोहब्बत की दुकान इल्लीगल प्रॉपर्टी डीलर की दुकान में कैसे तब्दील हो गई...।"
#SudhanshuTrivedi #LandScam #RahulGandhi #MUDAScam #SiddharthaViharTrust #Congress