दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा 5 एकड़ जमीन वापस किए जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है तो यह तो अभी शुरुआत है ‘मुडा स्कैम’ हुआ है, इसमें कोई शक नहीं है। पहले भी जब सिद्धारमैया परिवार पर जांच की बात उठी तो उन्होंने जमीन को वापस करने की बात की, और अब केस दर्ज हो गया है तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जमीन वापस करने की बात कही है। उन्होंने कहा, लगता है कांग्रेस ने मुडा के अंदर लूट की छूट दे दी थी। जिस तरीके से जमीन का बंटाधार हुआ है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता इसमें शामिल है और उनमें से कोई बचने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, पूरे कर्नाटक के अंदर, मैसूर के अंदर इस बात की चर्चा है कांग्रेस को लूट की छूट मिली हुई थी इसलिए पूरी जमीन का बंदर बांट हुआ है।
#bjp #shahnawazhussain #gurnaamsinghcharuni