Lawrence Bishnoi Love Story: लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि लॉरेंस इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, उसके बाद भी उसके नाम की दहशत फैली हुई हैं। लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर और अपराधी बनने के पीछे एक दिलजला आशिक छिपा है और इस आशिकी और अधूरी प्रेम कहानी ने ही उसे गैंगस्टर बनाया है। आइए जानते हैं लॉरेंस बिश्नोई की लवस्टोरी जिसका दर्दनाक अंत हुआ था।
लॉरेंस बिश्नोई लव स्टोरी: लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर से चर्चा में है। लॉरेंस लॉरेंस इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं, उनके बाद भी उनके नाम की तस्वीरें खींची गई हैं। लॉरेंस बिमास्नोई के किरदार और अपराधी बनने के पीछे एक द स्टाइलजला आशिक छिपा है और इस आशिक और अधूरी प्रेम कहानी ने ही उसे बनाया है। आइए जानते हैं लॉरेंस बिश्मोनॉय की लव स्मार्तोरी की पेंटिंग का अंत हुआ था।
#LawrenceBishnoi #BabaSiddique #Mumbai #BabaSiddiquicase #bollywood #entertainment
~HT.318~PR.115~ED.118~