Chirag Paswan की बढ़ी सुरक्षा,Y की जगह Z कैटेगरी की मिली सिक्योरिटी, जानें क्यों ? | वनइंडिया हिंदी

2024-10-14 92

Chirag Paswan Z Security: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) (LJP ) के प्रमुख को गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इससे पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan ) को SSB के कमांडो की सुरक्षा मिली हुई थी। हालांकि, जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलने के साथ ही अब उन्हें CRPF के जवान सुरक्षा देंगे। दरअसल, ये बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद किया गया है

#chiragpaswan #zsecurity #ljpr #OneindiaHindi
~HT.318~PR.338~GR.124~

Videos similaires