दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में ओवैसी और संजय राउत जैसे नेताओं द्वारा सरकार के रवैये पर सवाल उठाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो तो राजनीतिकरण करेंगे ही क्योंकि उनका काम ही यही है। दोनों बड़े निराश और हताश लोग हैं उनका कोई पॉपुलर सपोर्ट है नहीं आप जानते हैं कि कांग्रेस ने ही कहा है कि उद्धव ठाकरे की सेना को बिना कांग्रेस की सपोर्ट के एक वोट भी नहीं मिलेगा। उनके ही प्रवक्ता तहसीन पूनावाला ने हाल ही में कहा है। वो सोचते हैं कि इस मुद्दे में राजनीति लाना उनके हित में होगा। मगर जो वहां के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि राजनीति इसमें मत लाइए, पुलिस अपना काम कर रही है, पुलिस जांच करेगी। इसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
#rajeevchandrashekhar #bjp #babasiddiquimurder #owaisi #sanjayraut