बिना सूचना कोटा बैराज के गेट खोले, चम्बल में अटकी पचास लोगों की सांसे

2024-10-14 12

इधर रविवार शाम को चम्बल नदी में धूमधाम से चुनरी उत्सव चल रहा था, उधर बिना कोई पूर्व सूचना दिए कोटा बैराज से चार गेट खोलकर बड़ी मात्रा में चम्बल नदी में पानी छोड़ दिया। अचानक नदी का जल स्तर बढ़ जाने से केशव घाट पर डेढ़ सौ श्रद्धालुओं की जान सांसत में आ गई।

Videos similaires