VIDEO: ट्रेन हादसे में साजिश की आशंका, एनआइए जांच शुरू

2024-10-13 74

चेन्नई/तिरुवल्लूर. मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) साजिश की संभावना की जांच कर रही है। बागमती एक्सप्रेस (12578) शुक्रवार रात 8.30 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कावारापेट्टै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। रेलवे अधिकारी जहां दुर्घटना की जांच कर रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। कुछ दिन पहले चेन्नई के पास पोन्नेरी इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे से तार हटा दिए गए थे। साथ ही सिग्नल बोर्ड पर लगे हुक भी हटा दिए गए थे, लेकिन, समय रहते रेलवे कर्मचारियों ने उनको खोज लिया और ठीक कर दिया। जिसकी वजह से संदेह हुआ है कि हादसे के पीछे साजिश भी हो सकती है। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी शनिवार सुबह दुर्घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे।

Videos similaires