BJP सांसद Dharamvir Singh ने कहा, “Congress धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है”

2024-10-13 10

हरियाणा के भिवानी से बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह किसान नेता द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस कोई संगठन नहीं है। कांग्रेस धीरे-धीरे करके लुप्त होती जा रही है। झूठी बात कह कर पार्लियामेंट चुनाव में समाज के कुछ लोगों को बहकाया। समाज के कई वर्गों को बहकाया। इसलिए आज हालात सबके सामने है। एक यूनियन नहीं है यूनियन का कोई एक जिसे आप नाम ले रहे हैं वह भी कहीं ना कहीं कांग्रेस का छोटा सा टुकड़ा है कांग्रेस की भी टीम का हिस्सा होगा जो इस प्रकार की बातें करता है।

#DharamvirSingh #BJP #Haryana #Bhiwani #Congress #Union #Poll #Vote

Videos similaires