दिल्ली: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के हरियाणा में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ठहराए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी बार बार हार रहे हैं, इसलिए हर कोई कह रहा है कि कप्तान बदलो लेकिन ये लोग परिवारवाद की मानसिकता से ग्रसित हैं तो फिर परिवार के ही दूसरे आदमी का नाम लेते हैं, यह कांग्रेस की आदत है और कांग्रेस की सोच है कि परिवार से बाहर कुछ नहीं सोच सकते। वहीं पी चिदंबरम के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पी चिदंबरम बयान दे रहे हैं, कांग्रेस के नेता हैं तो कांग्रेस के पक्ष में बयान देंगे। पी चिदंबरम बड़े लोकप्रिय हैं तो जाकर 50 सभा कर लेते हरियाणा में मेहनत करते, वो तो खुद ही ड्राइंग रूम में बैठकर वकालत करते हैं और तो कुछ करते नहीं हैं और उनका ज्ञान कोई और लेता नहीं तो अपनी पार्टी को ही ज्ञान दे रहे हैं क्या क्या कमी रही, बयान देने के बजाय उनको राहुल गांधी को बताना चाहिए। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भी शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी।
#shahnawazhussain #bjp #haryanaelection #gurnamsinghcharuni #pchidambaram