Baba Siddiqui की हत्या को Sanjay Raut ने बताया राज्य सरकार का फेलियर

2024-10-13 2

मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि आज का जो गैंगवार है, वह सरकार मे चल रहा है और इनकी वजह से हत्याएं हो रही हैं। सरकार में जो गृह मंत्रालय चल रहा है आज तक महाराष्ट्र के इतिहास में इतना निष्क्रिय और बदनाम गृह मंत्रालय कभी नहीं देखा गया। संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये पूरी तरह से कानून व्यवस्था का फेलियर है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फेलियर है, आपने जिस तरह से पुलिस महकमे का अपराधीकरण किया, आपके स्वार्थ के लिए, कलेक्शन के किए पुलिस का इस्तेमाल जिस तरह से होता है, ये हत्या उसका नतीजा है कि कानून का डर नहीं रहा पुलिस प्रशासन का डर नहीं रहा। वहीं बिश्नोई गैंग के सवाल और महाविकास आघाडी की बैठक को लेकर भी संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी।


#sanjayraut #shivsenaubt #ncp #babasiddiqui #homeministry #mahavikasaghadi

Videos similaires